इन टिप्स से एंग्जायटी और स्ट्रेस की समस्या होगी दूर

इन टिप्स से एंग्जायटी और स्ट्रेस की समस्या होगी दूर

Image Source : social

अगर आप स्ट्रेस और अवसाद कम करना चाहते हैं तो कॉफी इंटेक कम कर दें। कॉफी में काफी मात्रा में कैफीन पाए जाते हैं जो आपके स्ट्रेस को और बढ़ा सकते हैं।

Image Source : social

अवसाद की चपेट में आने से बचने के लिए भरपूर नींद लें। नींद अच्छी आए इसलिए खूब वर्कआउट करें।

Image Source : social

जब आपको ज़्यादा बेचैनी महसूस होने लगे तो टहलने निकल जाएं। इससे ताजी हवा मिलेगी और कुछ समय बड़ा राहत महसूस होगी।

Image Source : social

मेडिटेशन से डिप्रेशन की समस्या कम होती है और शरीर हेल्दी रहता है। मेडिटेशन से हैप्पी हार्मोन रिलीज होंहोता है जो आपके दिमाग को शांत रखता है।

Image Source : social

एंग्जायटी की समस्या से परेशान लोगों को बाहर का जंक फ़ूड बंद कर अपनी डाइट फल, सब्जियां, नट्स और सीड्स शामिल करें।

Image Source : social

एंग्जायटी से बचने के लिए स्मार्टफोन, कंप्यूटर और टैबलेट में उलझने की बजाय आप बाहर जाएं और अपना पसंदीदा स्पोर्ट्स खेलें।

Image Source : social

Next : आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है ये हल्दी फेस पैक