बालों को नेचुरली काला करने में ये चीज़ें हैं फायदेमंद

बालों को नेचुरली काला करने में ये चीज़ें हैं फायदेमंद

Image Source : social

आजकल कम उम्र में बाल सफेद होना बहुत नॉर्मल हो चुका है। इसकी वजह अनहेल्दी फूड, बिजी लाइफस्टाइल,वर्क लोड, तनाव और हार्मोनल चेंजेस जिम्मेदार होते हैं।

Image Source : social

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने बालों को नेचुरली काला कर सकते हैं।

Image Source : social

आंवला बालों को असमय सफेद होने से रोकता है। मेहंदी के साथ आंवला पाउडर मिलाकर लगाएं तो आपके बाल नेचुरली काले होंगे।

Image Source : social

आप अपने बालों की खोई हुई रौनक लौटाना चाहते हैं तो मेथी दाने का इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद पोषक तत्व आपके बाल असमय सफेद होने से रोकते हैं।

Image Source : social

मेहंदी आपके बालों को नेचुरली काला करती है। आप केमिकल हेयर डाई की जगह मेहंदी का इस्तेमाल करें, इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हैं।

Image Source : social

कच्ची हल्दी को पीसकर उसे गर्म तवे पर सरसों के तेल में तड़का दें। जब हल्दी भून जाए तब उसमें विटामिन ई ऑइल मिलाएं और इसे अपने सफ़ेद बालों पर लगाएं।

Image Source : social

Next : धनिया पत्ती को फ्रिज में कैसे रखें? 90% लोग करते हैं ये गलती