अगर पेशाब करते समय इन कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो हो सकता है आप यूरिक एसिड के शिकार हों। जानें यूरिन से जुड़े क्या हैं वो लक्षण।
Image Source : social यूरिन में जलन अगर यूटीआई की वजह से नहीं हो रही तो आपको अपने यूरिक एसिड का तुरंत टेस्ट करा देना चाहिए। ब्लड में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर पेशाब में जलन हो सकती है।
Image Source : social अगर आपको यूरिन पास करते वक्त गंध आए तो इसे नजरअंदाज करने की जगह आप डॉक्टर से संपर्क करें। यह यूरिक एसिड बढ़ने की निशानी हो सकती है।
Image Source : social जब यूरिक एसिड बढ़ जाता है तो पेशाब का रंग मटमैला होने लगता है और यूरिन करने अपर जलन महसूस हो सकती है।
Image Source : social ब्लड में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर यूरिन ज़्यादा मात्रा में डिस्चार्ज होता है। बार-बार पेशान आने से डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ सकती है।
Image Source : social शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने से आपकी बॉडी में पानी की कमी हो सकती है और पानी की कमी के कारण आपके पेशाब में खून भी आ सकता है।
Image Source : social Next : Ram Mandir ही नहीं अयोध्या जाएं तो जरूर घूम आएं ये 7 जगहें