विटामिन ई की कमी से चेहरे पर दिखते हैं ये लक्षण

विटामिन ई की कमी से चेहरे पर दिखते हैं ये लक्षण

Image Source : social

जब शरीर में विटामिन ई की कमी होने लगती है तो इससे त्वचा पर कई तरह के संकेत नजर आने लगते हैं। चलिए जानते हैं क्या लक्षण नज़र आते हैं

Image Source : social

विटामिन ई हमारे स्किन के लिए बेहद ज़रूरी है। यह स्किन के पोर्स को खोलकर ऑक्सीजन के सर्कुलेशन को तेज करता है।

Image Source : social

विटामिन ई स्किन के अंदर कोलेजन को बढ़ाकर बनावट को सही रखने में मदद करता है।

Image Source : social

विटामिन ई की कमी होने पर कम उम्र में ही फाइन लाइन्स और झुर्रियों की समस्या से होने लगती है।

Image Source : social

जब विटामिन ई की कमी होती है तो त्वचा बेजान और डल पड़ने लगती है। अगर आपकी स्किन लगातर डल हो रही है तो संभल जाएं।

Image Source : social

चेहरे पर विटामिन ई की कमी से ड्राई स्किन की समस्या होने लगती है।

Image Source : social

Next : बालों की जड़ों को मजबूत बना सकता है ये नेचुरल हेयर मास्क