हेयर ऑइलिंग करते समय की गईं ये गलतियां बना सकती हैं आपको गंजा

हेयर ऑइलिंग करते समय की गईं ये गलतियां बना सकती हैं आपको गंजा

Image Source : social

घने बालों के लिए नियमित रूप से ऑयलिंग करना बेहद फायदेमंद माना है। ऐसे में लोग हेयर केयर में ऑइलिंग करना पसंद करते हैं।

Image Source : social

लेकिन क्या आप जानते हैं ज़्यादातर लोग हेयर ऑयलिंग गलत तरीके से करते हैं जिससे बाल झड़ने लगते हैं। चलिए हम बताते हैं बालों में तेल लगाते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?

Image Source : social

हेयर ऑयलिंग में लोग बालों को रगड़कर मसाज करते हैं। बता दें ऐसा करने से बाल डैमेज होते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

Image Source : social

रातभर बालों में तेल लगाकर बिल्कूल न छोड़ें। ऐसा करने से आपके हेयर मजबूत होने की बजाय कमजोर होंगे।

Image Source : social

बालों में तेल लगाने के बाद कंघी न करें इससे आपके बाल काफी ज्यादा झड़ सकते हैं।

Image Source : social

बालों में तेल लगाने के बाद उसे टाइट न बांधें। अगर आप बालों का टाइट बांधते हैं, तो इससे बाल टूट सकते हैं।

Image Source : social

तेल को हमेशा हल्का गर्म कर हेयर ऑइलिंग करें। बालों पर तेल लगाकर 1 से 2 घंटे बाद धोएं।

Image Source : social

बालों को भरपूर रूप से पोषण देना चाहते हैं, तो हफ्ते में कम से कम 2 बार हेयर ऑयलिंग जरूर करें।

Image Source : social

Next : 1 दिन में कितनी भीगी हुई किशमिश खानी चाहिए?