घर में लगे पौधे सेहत और इंटिरयर के ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन हैं। इन्हे घर में लगाने से सेहत तो दुरुस्त होती ही है, ये घर को लुक भी बढ़िया देते हैं। तो, जानते हैं घर में कौन से प्लांट्स लगाएं और इससे क्या फायदे होंगे?
Image Source : social घर में पौधों को लगाने से वे विषाक्त पदार्थों और प्रदूषण को हटाने में मदद करते हैं, जिससे घर के अंदर के हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है।
Image Source : social घर के अंदर पौधों लगाने से लोग स्ट्रेस कम लेते हैं। इनकी वजह से तनाव, चिंता और अवसाद भी कम होता है।
Image Source : social पीस लिली पौधे को घर में लगाने से घर का लुक कलर से भरपूर लगता है। साथ ही एलर्जी और सांस से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद मिलती है।
Image Source : social पौधे सिर्फ शुद्ध ऑक्सीजन ही सप्लाई नहीं करते बल्कि ये डेकॉर की भूमिका भी निभाते हैं। इन्हें घर में लगाने से आपके घर का लुक खूबसूरत लगता है
Image Source : social आप अपने घर को सजाने के लिए स्नेक प्लांट, स्पाइडर प्लांट, जेडजेड प्लांट, रबड़ प्लांट, फिलोडेंड्रोन, पीस लिली और सक्सुलेंट्स जैसे पौधे लगा सकते हैं।
Image Source : social Next : चना किसे नहीं खाना चाहिए, इन बीमारियों में करता है नुकसान?