मानसून में ट्रेकिंग के लिए महाराष्ट्र के ये फोर्ट हैं बेस्ट

मानसून में ट्रेकिंग के लिए महाराष्ट्र के ये फोर्ट हैं बेस्ट

Image Source : social

महाराष्ट्र का पंचगनी, महाबलेश्वर, लोनावाला, नेरल और रायगढ़ शहर कई शानदार पहाड़ी इलाकों से घिरा है जो ट्रेकिंग के लिए मशहूर है।

Image Source : social

महाराष्ट्र के इन शहरों को मानसून में एक्सप्लोर करना कई पर्यटकों का सपना होता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं आप इस बारिश के सीज़न में किन जगहों पर ट्रैकिंग कर सकते हैं।

Image Source : social

रायगढ़ में स्थित कर्नाला किला पर ट्रेकिंग करने का मज़ा अलग ही है। यह किला लगभग 1500 फीट की ऊंचाई पर है। यहाँ आपको बर्ड सेंचुरी भी देखने मिल जाएगी।

Image Source : social

कलसूबाई ट्रेक को महाराष्ट्र का एवरेस्ट कहा जाता है। इसकी ऊंचाई समुद्र से 5,400 फीट की है। मानसून के समय लोग कलसूबाई ट्रेक करने दूसरे शहरों से भी आते हैं।

Image Source : social

तिकोना फोर्ट मुंबई के पास प्रसिद्ध ट्रैकिंग जगहों में से एक है। 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह फोर्ट चारों ओर से त्रिकोणीय है।

Image Source : social

ट्रेक करने के लिए माथेरान हिल स्टेशन भी एक बेहद खूबसूरत पहाड़ी इलाका है।

Image Source : social

ट्रेक लवर्स के लिए भंडारदरा सबसे बेस्ट जगह मानी जाती है। यह जगह ट्रेल्स और किलों से भरा हुआ है।

Image Source : social

माहुली किला ट्रेक की शुरुआत माहुली गांव से होती है। ट्रैक कर ऊपर पहुँचने पर नज़ारा बेहद सुन्दर हो जाता है। बता दें मुंबई से माहुली फोर्ट 75 किलोमीटर दूर है।

Image Source : social

Next : लंबे-घने बालों के लिए कैसा होना चाहिए हेयर केयर रूटीन?