ब्रेड से कुछ ही मिनटों में तैयार होंगी ये आसान और टेस्टी रेसिपीज

ब्रेड से कुछ ही मिनटों में तैयार होंगी ये आसान और टेस्टी रेसिपीज

Image Source : SOCIAL

अगर आपको भी नाश्ते में ब्रेड खाना पसंद हैं तो आप वेरिएशन के लिए ब्रेड की अलग अलग प्रकार की रेसिपी बना सकते हैं।

Image Source : social

गार्लिक ब्रेड को लहसुन और बटर के फ्लेवर से तैयार किया जाता है। झटपट नाश्ते के लिए ये रेसिपी परफेक्ट है।

Image Source : social

फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए ब्रेड को अंडे और दूध के मिश्रण में डीप करें और फिर गैस पर रोस्ट होने तक भूनें।

Image Source : social

झटपट नाश्ते के लिए ब्रेड ऑमलेट एक परफेक्ट रेसिपी है जो मिनटों में बन जाती है।

Image Source : social

गार्लिक क्राउटन को बनाने के लिए ब्रेड को क्यूब्स में काटकर लहसुन में डीप फ्राई करें।

Image Source : social

सुबह के नाश्ते के लिए ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच भी बढ़िया विकल्प है। यह कुछ ही मिनट में तैयार हो जाता है।

Image Source : social

टोस्टेड ब्रेड पर पिज़्ज़ा सॉस, चीज़ और अपनी पसंदीदा टॉपिंग डालकर ब्रेड पिज़्ज़ा मिनटों में तैयार कर सकते हैं।

Image Source : social

ब्रेड पकौड़ा बनाने के लिए ब्रेड के टुकड़ों पर बेसन का मसालेदार घोल लगाकर कुरकुरा होने तक तले

Image Source : social

Next : आदतें जो सेहत के साथ-साथ स्किन को भी कर सकती हैं डैमेज