इन खराब आदतों से हो सकते हैं डिप्रेशन के शिकार

इन खराब आदतों से हो सकते हैं डिप्रेशन के शिकार

Image Source : social

आजकल लोग डिप्रेशन के बहुत जल्दी शिकार हो रहे हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं आप अपनी किन आदतों की वजह से डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं

Image Source : social

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में ज़्यादातर लोग स्ट्रेस से जूझते रहते हैं। हर छोटी छोटी बता का तनाव लेते हैं। ये स्ट्रेस कब डिप्रेशन में बदल जाट है लोगों को पता ही नहीं चलता।

Image Source : social

कुछ लोगों को हमेशा लेट सोकर उठने की आदत होती है उनकी ये आदत उन्हें कब डिप्रेशन नामक खाई में धकेल देती है उन्हें पता ही नहीं चलता।

Image Source : social

अगर आप एक्सरसाइज़ नहीं करते, अपने शारीरिक फिटनेस का ध्यान नहीं रखते तो आप बहुत जल्द अवसाद की चपेट में आ सकते हैं।

Image Source : social

जो लोग ज्यादा समय सोशल मीडिया या स्क्रीन पर गुजारते हैं वो भी अवसाद की चपेट में बहुत जल्दी आते हैं।

Image Source : social

अगर आप लोगों से बातचीत नहीं करते हैं, खुद में खोए रहते हैं तो यह भी डिप्रेशन की एक बड़ी वजह हो सकती है।

Image Source : social

Next : वेट लॉस के लिए ऐसे लें Chia Seeds