किचन सिंक में कई बार कचरा जम जाता है जिस वजह से ड्रेन में ब्लॉकेज हो जाती है। ऐसे में आप घर पर ही कुछ आसान तरीकों से किचन सिंक को साफ़ कर सकते हैं।
Image Source : social गर्म पानी सिंक में जमे कचरे के मलबे को पिघला देता है और ड्रेन खोलने में मदद करता है। एक बर्तन में उबलता हुआ गर्म पानी नाली में डालें।
Image Source : social आधा कप बेकिंग सोडा में एक कप सिरका मिलाएं और इसको सिंक की नली में डालें। कुछ देर बाद गर्म पानी डालें।
Image Source : social नमक भी नाली को साफ करने में मदद करता है। नाली में आधा कप नमक डालें और फिर उपर से गर्म पानी डालकर छोड़ दें।
Image Source : social कोका-कोला में मौजूद कार्बोनिक एसिड नाली को तुरंत साफ करता है। एक कैन कोका-कोला को नाली में डालें और कुछ देर बाद गर्म पानी डालें।
Image Source : social अगर इन नुस्खों के बाद भी सिंक जाम है और पानी नहीं पास हो रहा तो सिंक की पाइप जो नीचे होती है उसे खोल दें। पाइप खोलते समय नीचे बाल्टी रख ताकि कचरा उसमें गिरे।
Image Source : social सिंक में बर्तन धोते समय नाली को हमेशा ढक्कन से ढकें ताकि बचे हुए खाने के अवशेष उसमें न जाए। ऐसा करने से सिंक जाम नहीं होगा।
Image Source : social Next : इस ट्रिक से मिनटों में हो जाएगी मिलावटी घी की पहचान