इन एसेंशियल ऑइल से स्किन की झुर्रियां होंगी गायब, चेहरे पर दिखेगा नूर

इन एसेंशियल ऑइल से स्किन की झुर्रियां होंगी गायब, चेहरे पर दिखेगा नूर

Image Source : social

40 की दहलीज पर पहुंचते ही महिलाओं की स्किन ढीली पड़ने लगती है और चहरे पर झुर्रियां दिखने लगती है। ऐसे में वे उसे छुपाने के लिए कई तरह के नुस्खे आज़माती हैं लेकिन झुर्रियों वाली स्किन जस की तस रहती है।

Image Source : social

अगर आप भी इस दौर से गुज़र रही हैं तो स्किन को टाइट करने के लिए इन बेहतरीन एसेंशियल ऑइल का इस्तेमाल शुरू कर दें।

Image Source : social

लैवेंडर ऑइल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ स्किन टाइट होती है बल्कि यह झुर्रियों को बढ़ने से भी रोकता है।

Image Source : social

टी ट्री ऑइल की मदद से भी स्किन को टाइट किया जाता है। यह ऑइल स्किन को टाइट करने के साथ पिंपल्स को दूर करने में भी मदद करते हैं।

Image Source : social

रोजमेरी ऑइल को स्किन पर लगाने से स्किन लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है और लटकती स्किन आसानी से टाइट भी होती है।

Image Source : social

बादाम के तेल के इस्तेमाल से स्किन ग्लो करती है साथ ही स्किन में कसावट भी आती है।

Image Source : social

Next : वेट लॉस के लिए पिएं बाजरे का पानी