स्किन केयर में ज़्यादातर लोग बेसन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपने सोचा है कि इससे क्या फायदा होता है? चलिए हम आपको बताते हैं।
Image Source : socialबेसन में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ता है और चेहरे पर एक्ने होने से रोकता है।
Image Source : socialबेसन नेचुरल एक्सफोलिएशन की तरह काम करता है जो डेड स्किन को हटाकर त्वचा को मुलायम बनाता है।
Image Source : socialबेसन में प्राकृतिक एंजाइम होते हैं जो त्वचा की रंगत को हल्का और साफ़ करने में मदद कर सकते हैं।
Image Source : socialबेसन टैन, काले धब्बे और हाइपरपिग्मेंटेशन को हटाता है।साथ ही असमान त्वचा की रंगत को निखारने का काम करता है।
Image Source : socialबेसन में मौजूद पोषक तत्व त्वचा से एक्स्ट्रा ऑइल को हटाने में मदद करता है, जो ऑयली स्किन वालों के लिए फायदेमंद है।
Image Source : socialस्किन के लिए चुटकी भर हल्दी और एक चम्मच दही में 2 चम्मच बेसन मिलाकर फेसपैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source : socialअगर आपकी नाक के पास ब्लैकहेड्स ज्यादा हैं तो आप बेसन को स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source : socialNext : चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से क्या होता है?