एड़ियों को मुलायम बनाएं रखने के घरेलू नुस्खें

एड़ियों को मुलायम बनाएं रखने के घरेलू नुस्खें

Image Source : FREEPIK

एडियों में ग्लिसरिन और गुलाब जल मिलाकर लगाएं। फटी एड़ियां मुलायम बनेगी।

Image Source : FREEPIK

घर पर गर्म पानी में नमक, शैंपू और नींबू डालकर पेडिक्योर कर सकती हैं।

Image Source : FREEPIK

ऑलिव ऑयल से एड़ियों की मसाज करें। पैर कोमल बना रहेगा।

Image Source : FREEPIK

एड़ियों पर सरसों के तेल से मालिश करना भी काफी फायदेमंद होता है।

Image Source : FREEPIK

नहाते समय या बाद में एड़ियों को हल्का स्क्रब करें। इसके बाद नारियल या ऑलिव ऑयल से मसाज करें।

Image Source : FREEPIK

सोते समय एड़ियों पर नारियल का तेल जरूर लगाएं। इसकी मदद से सारी डेड स्किन निकल जाएगी।

Image Source : FREEPIK

अगर संभव हो तो हफ्ते या 15 दिन में एक बार पार्लर जाकर पेडिक्योर करवा लें।

Image Source : FREEPIK

Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व