थोड़े पानी में बेकिंग सोडा को मिलाएं और उसमे चांदी के जेवर डाल दें। पानी से निकाल कर एल्युमिनियम फॉयल से रगड़ें।
Image Source : freepik टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाकर चांदी के जेवरों को रगड़ें। रगड़ने के बाद उसे गर्म पानी में डाल दें। चांदी हो गया नया।
Image Source : freepik बेकिंग सोडा को गर्म पानी में डालकर पेस्ट बनाएं। इसे चांदी की चीज़ों पर लगाकर ब्रश से रगड़ें। इससे चांदी का कालापन दूर होगा।
Image Source : freepik गर्म पानी में विनेगर और नमक मिलाएं। इस घोल में चांदी का जेवर डाल दें। कुछ समय बाद निकालें ये नए जैसे दिखेंगे।
Image Source : freepik Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व