कई लोग अपने बालों में रोज तेल लगाते हैं। चलिए जानते हैं बालों में रोज तेल लगाना लाभकारी है या नुकसानदायक?
Image Source : social बालों में रोज ऑयलिंग करना बेहतर विकल्प नहीं है। क्योंकि इस वजह से बालों में ज्यादा ऑयल जमा हो जाता है जो बालों को भारी और चिपचिपा बनाता है।
Image Source : social बालों में हफ्ते में दो बार ऑयलिंग करना बेहतर विकल्प है ताकि बालों को पर्याप्त पोषण मिल सके और वे मजबूत रहें।
Image Source : social अपने बालों पर वैसे तेल का ही इस्तेमाल करें जो आपके हेयर टाइप के लिए अनुकूल हो।
Image Source : social अपने बालों पर वैसे तेल का ही इस्तेमाल करें जो आपके हेयर टाइप के लिए अनुकूल हो।
Image Source : social ऑयलिंग करने के बाद बालों को अच्छी तरह से शैंपू से धो लें, ताकि बालों में तेल न जमे रहें।
Image Source : social Next : सोने जैसी निखरी त्वचा के लिए फॉलो करें ये छोटी-छोटी टिप्स