फ्लाइट में मोबाइल चलाना मना है लेकिन, कुछ लोग लगातार इन नियमों को तोड़ते हैं जिसकी वजह से पिछले दिनों कुछ यात्रियों को प्लेन से उतार दिया गया।
Image Source : social ऐसे में आपको जानना चाहिए कि फ्लाइट में क्या नहीं करना चाहिए। जैसे कि एयर होस्टेस या फ्लाइट अटेंडेंस से झगड़ा न करें।
Image Source : social जूता-चप्पल खोलकर न बैंठें और न ही सीट को पीछे झुकाएं।
Image Source : social बाथरूम जाने पर इसे सफाई से इस्तेमाल करें, भीड़ हो तो शांति से इंतजार करें।
Image Source : social शांति से और आराम से रहें। तेज बात न करें और न ही तेज म्यूजिक सुनें।
Image Source : social अपने बच्चों को शांति से रहना और सही व्यवहार करना बताएं।
Image Source : social जब आप अपने कैरी-ऑन बैग को ओवरहेड डिब्बे में रख रहे हों, तो बगल के यात्रि को असहज न करें।
Image Source : social हवाई जहाज में दूसरों की जगह पर फैलने की कोशिश न करें।
Image Source : social खाते समय आपको अपनी सीट झुकाकर नहीं रखनी चाहिए। दूसरों को दिक्कत होती है।
Image Source : social Next : क्यों फेमस हैं Lalbaugcha Raja? जानें दर्शन करने कब, कहां और कैसे जाएं