बालों के लिए राइस वाटर है फायदेमंद, जानिए कैसे करें इस्तेमाल?

बालों के लिए राइस वाटर है फायदेमंद, जानिए कैसे करें इस्तेमाल?

Image Source : social

बालों की देखभाल के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं ताकि बाल स्वस्थ, चमकदार और मजबूत हो सकें।

Image Source : social

लेकिन क्या आप जानते हैं आपके किचन में स्वस्थ बालों का राज छुपा हुआ है। बालों के लिए चावल का पानी सदियों से इस्तेमाल किया जाने वाला एक पारंपरिक उपाय है।

Image Source : social

चावल का पानी बालों की कई परेशानियों में कारगर है। इसके इस्तेमाल से हेयर से जुड़ी कई समस्याओं को कंट्रोल कर सकते हैं।

Image Source : social

अगर आपके बाल कमजोर होकर टूटन लगे हैं तो राइस वाटर के इस्तेमाल से स्कैल्प को पोषण मिलेगा और वे जड़ से मजबूत होंगे।

Image Source : social

रात को एक कप चावल भिगो दें। सुबह, इसका पानी छानकर एक स्प्रे बोतल में भरें और बालों पर स्प्रे करें। इससे बाल जड़ से मजबूत होने लगेंगे।

Image Source : social

अगर आपके बालों बेजान और फ्रिज़ी हो गए हैं तो हेयर की शाइन पाने के लिए आप उबले हुए चावल के पानी का इस्तेमाल करें।

Image Source : social

अगर आप बालों की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते हैं तो चावल का पानी आपके लिए बेहद फायदेमंद है।

Image Source : social

Next : चाइनीज लहसुन की कैसे करें पहचान?