कूलर का ठहरा हुआ पानी ही डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी फैलने का सबसे बड़ा कारण है इसीलिए कूलर को साफ रखना बेहद जरूरी है
Image Source : social बारिश होने से कूलर के पानी में डेंगू के मच्छर पनपने लगते हैं। जिससे डेंगू का खतरा बढ़ जाता है इसलिए कूलर के पानी को समय पर बदलना चाहिए।
Image Source : social कूलर के पानी में मच्छरों की ब्रीडिंग का खतरा तेजी से फैलता है इसलिए इन्हें रोकने के लिए कार में इस्तेमाल होने वाली इस चीज़ का इस्तेमाल करें।
Image Source : social मच्छरों को कूलर से भगाने के लिए कार में इस्तेमाल होने वाला पेट्रोल फायदेमंद है।हर 100 लीटर पानी में दो बड़े चम्मच पेट्रोल डालें इससे मच्छरों का प्रजनन रुक जाएगा
Image Source : social कूलर में पेट्रोल डालने से मच्छर नहीं पनपते हैं और डेंगू जैसी बीमारी का खतरा कई गुना कम हो जाता है।
Image Source : social कूलर का पानी हमेशा बदलते रहें इससे डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छरों की ब्रीडिंग नहीं होगी जिससे मच्छरों का लार्वा पनप नहीं पाएगा।
Image Source : social घर को हमेशा साफ़ रखें, आसपास पानी न जमने दें और कूड़ा-कचरा न फैलाएं। साथ ही घर के पास जंगली पेड़ पौधे न जमने दें। ये मच्छरों के छिपने के रूप में काम आते हैं।
Image Source : social Next : पितृ पक्ष श्राद्ध में पितरों को खुश करने के लिए बनाएं ये चीजें