प्रधानमंत्री मोदी आज कन्याकुमारी में हैं। ये भारत को वो शहर है जो समुद्र के किनारे अपनी तमाम खूबसूरती, गजब की संकृति और प्रकृतिक सुंदरता बटोरे हुए खड़ा है। इसलिए इस शहर को जरूर घूमें।
Image Source : social आप कुमारी अम्मन मंदिर में घूम सकते हैं। इसी के नाम पर कन्याकुमारी शहर का नाम है। ये माता सती के 51 शक्तिपीठों में से एक है।
Image Source : social यहां आप विवेकानंद रॉक मेमोरियल जा सकते हैं। ये हिंद महासागर के पास है और यहां आप मंडपम और श्रीपाद मंडपम में घूम सकते हैं।
Image Source : social आप यहां कन्याकुमारी बीच पर घूम सकते हैं।
Image Source : social आप यहां थिरपराप्पु झरना के पास भी घूम सकते हैं। यहां शुरुआत में महादेव की एक मूर्ति है।
Image Source : social Lady of Ransom Church कन्याकुमारी में बहुत फेमस है। खास बात ये है कि यहां Mother Mary साड़ी में हैं।
Image Source : social यहां स्थानुमलायन मंदिर (Thanumalayan Temple) भी है जहां ब्रम्हा, विष्णु और शिव की मुर्ति स्थापित है। साथ ही यहां 22 ft के हनुमान भी हैं।
Image Source : social आप पद्मनाभपुरम महल (Padmanabhapuram Palace) भी जा सकते हैं।
Image Source : social कोर्टालम वॉटरफॉल (Courtallam Falls) कन्याकुमारी के सबसे प्रसिद्ध वॉटरफॉल से एक है और माना जाता है कि इसके पानी में औषधीय गुण होते हैं।
Image Source : social त्रिवेणी संगम हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का मिलन स्थान है। ये बहुत फेमस है जहां आप जा सकते हैं।
Image Source : social Next : किडनी का ख्याल रखने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के ये टिप्स करें फॉलो