बाजार से पालक लाने के बाद इसके पत्ते 1 दिन में मुरझाने लगते हैं।
Image Source : freepik यूं तो पालक या बाकी पत्तेदार सब्जियों को ताजा ही खाना चाहिए। लेकिन अगर आप इन्हें स्टोर करना चाहते हैं तो जानें इसका सही तरीका।
Image Source : freepik पालक की जड़ों को हटाकर पत्तों को अखबार में लपेटकर फ्रिज में रखें।
Image Source : freepik पालक के पत्तों को पानी से धोने के बाद सुखाएं और फिर इन्हें एक बॉक्स में कपड़ा बिछाकर इसे रखें।
Image Source : freepik पालक को आप अगर बिना धोए जड़ के साथ स्टोर करना चाहते हैं तो इसे मलमल के कपड़े में लपेटकर रखें।
Image Source : freepik पालक को आप किसी कागज में अच्छे से लपेटकर जिप लॉक बैग में भी स्टोर कर सकते हैं।
Image Source : freepik पालक के पत्तों को आप काटकर भी किसी कपड़े में लपेटकर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।
Image Source : freepik अगर आप पालक को बाहर स्टोर करना चाहते हैं तो इसे मलमल के गीले कपड़े में लपेटकर रखें।
Image Source : freepik पालक को कभी भी सीधे फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। ठंडक के कारण इसके पत्ते मुरझा जाते हैं।
Image Source : freepik Next : Kargil Vijay Diwas: जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व