विटामिन सी से भरपूर संतरा सेहत के लिए ही फायदेमंद है ये तो हम सब जानते है लेकिन क्या यह जानते हैं कि इसका छिलका भी बड़े काम का है। चलिए जानते हैं इसके फायदे
Image Source : social संतरे का छिलका दांत की समस्या जैसे मसूड़ों और सड़न की परेशानी में कारगर है। इसका पाउडर दातों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source : social संतरे के छिलके का पाउडर बालों में जमे डैंड्रफ को खत्म करने में फायदेमंद है। पाउडर को नारियल तेल में मिलकार रोज़ाना बालों की जड़ों में लगाएं
Image Source : social संतरे का छिलका स्किन के लिए भी फायदेमंद है। यह स्क्रबर के तौर पर खूब इस्तेमाल किया जाता है।
Image Source : social ब्लैक हेड्स हटाने और दाग धब्बों की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप एक चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में ज़रा सी चीनी और शहद मिला कर स्किन पर लगाएं।
Image Source : social Next : डिनर में कितनी रोटी खानी चाहिए?