बवासीर की समस्या में प्याज बेहद फायदेमंद साबित होता है।
Image Source : freepik यहां हम आपको बताएंगे कि आचार्य बालकृष्ण के अनुसार, बवासीर में प्याज का इस्तेमाल कैसे करें।
Image Source : freepik बवासीर से खून आने पर सफेद प्याज के 1 या 2 चम्मच रस का सेवन करना फायदा करता है। दिन में दो-तीन बार इस रस को पीने से खून आना बंद हो सकता है।
Image Source : freepik बवासीर की समस्या में सफेद प्याज का छाछ के साथ सेवन करना भी फायदा (onion ke fayde) पहुंचाता है।
Image Source : freepik 1 या 2 प्याज को भूनकर छिलका उतार लें और इसकी लुगदी बनाकर बवासीर के मस्सों पर बांधें। ऐसा करने से लाभ मिलता है।
Image Source : freepik प्याज के रस में मिश्री मिलाकर पीने से खूनी बवासीर में लाभ होता है।
Image Source : freepik प्याज की सब्जी को छाछ के साथ खाने से बवासीर में आराम मिलता है।
Image Source : freepik तीन प्याज और 10-15 ग्राम इमली के पत्तों के साथ पीसें और इसकी गोली बना लें। इस गोली को खाने से फायदा होगा।
Image Source : freepik Next : बालों में लौंग और कपूर का तेल लगाने के फायदे