परिप्पु वड़ाई, ये तली हुई दाल पैटीज है जिसका स्वाद दाल वड़ा की तरह होता है।
Image Source : social मोरू करी या कचिया मोरू सब्जियों के साथ बना तड़का वाला छाछ है।
Image Source : social थोरन, प्रचुर मात्रा में नारियल के साथ नारियल के तेल में बनाई गई सब्जियों की एक स्वादिष्ट रेसिपी है।
Image Source : social मल्ली चम्मनथी, नारियल और कुछ अन्य मसालों से बनी हरी चटनी है।
Image Source : social मुलाकु कोंडट्टम, दही और नमक भिगोया हुआ और धूप में सुखाया हुआ डीप फ्राई डिश है।
Image Source : social पाल पायसम, दूध से बनी मलाईदार चावल की खीर है जो इस दिन खाई जाती है।
Image Source : social सकराय उपरी, गुड़ वाली केले की चिप्स है।
Image Source : social उन्नीयप्पम, गुड़ और गेहूं के आटे से बना मीठा अप्पम है।
Image Source : social कालन एक ऐसी डिश है जो जीमीकंद, केला, दही और नारियल के साथ पकाया जाता है।
Image Source : social चावल और सांबर जो कि केले के पत्ते पर रख कर पकाया जाता है।
Image Source : social Next : रात को सोने से पहले वॉक करने के फायदे