अगर आपके पास भी पुराने मोज़े इकठ्ठा हो गए हैं तो उन्हें फेंकने की बजाय घर और किचन के कामों में ऐसे करें इस्तेमाल।
Image Source : SOCIAL अगर किचन में कांच की शीशी हैं तो उन्हें मोज़े का कवर पहना दें, इससे वे हाथ से छूट कर नहीं गिरेगी।
Image Source : SOCIAL अगर घर में कोई पुराना छोटा डिब्बा है तो उसे मोज़े पहना दें और उसका इस्तेमाल पेन होल्डर की तरह करें
Image Source : social अगर आपके पास दस्ताने नहीं हैं और आप सिंक की साफ़ सफाई कर रहे हैं तो हाथ में मोज़े पहन लें।
Image Source : social पुराने मोजे से पाउच बैग बन सकता है। मोजे को चारों तरफ से सिलकर एक साइड से उसे खोलकर बटन लगाएं। पाउच बैग तैयार है।
Image Source : social त्वचा पर सीधे बर्फ रगड़ने से रेडनेस आ सकती है। ऐसे में आप पुराने मोजे में बर्फ डालकर सिकाई कर सकती हैं।
Image Source : social छोटे बच्चे चलते समय कई बार गिरते हैं जिससे घुटनों में चोट लग जाती है।ऐसे में मोज़े को बीच में से काटकर उनके घुटनों के लिए कवर बना दें
Image Source : social Next : त्वचा पर नहीं दिखेंगे बुढ़ापे के लक्षण, बस खाने लग जाएं ये हरा फल