National Tourism Day: इस साल ड्रीम ट्रैवल डेस्टिनेशन कहां-कहां होना चाहिए

National Tourism Day: इस साल ड्रीम ट्रैवल डेस्टिनेशन कहां-कहां होना चाहिए

Image Source : social

National Tourism Day: अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो आपको अपने ड्रीम ट्रैवल डेस्टिनेश में इन जगहों को शामिल करना चाहिए।

Image Source : social

आपकी ड्रीम ट्रैवल डेस्टिनेश में कश्मीर जरूर होना चाहिए। यहां बर्फ से सराबोर खूबसूरत वादियां आपका मन खुश कर देंगी।

Image Source : social

इसके बाद आपको कर्नाटक का कुर्ग जाना चाहिए जो कि सबसे खूबसूरत हिल स्टेशंस में से एक है। यहां की खूबसूरत झीलें, संग्रहालय और प्राकृतिक खूबसूरती आपको खुश कर देगी।

Image Source : social

इस लिस्ट में आपको केरल को जरूर रखना चाहिए जहां जाना आपका मन खुश कर देगा।

Image Source : social

गोवा एक ऐसी जगह है जो कि सबके ड्रीम ट्रैवल डेस्टिनेश में होती ही है।

Image Source : social

आपको कुछ अलग पसंद है तो आपको लेह-लद्दाख जाना चाहिए जो कि हमारे ड्रीम ट्रैवल डेस्टिनेश में से एक है।

Image Source : social

ड्रीम ट्रैवल डेस्टिनेश में आपको दार्जिलिंग को जरूर शामिल करना चाहिए। यहां घूमना एक अलग ही अनुभव होता है।

Image Source : social

अगर आप भारत के रंग और संस्कृति को देखना चाहते हैं तो आपको राजस्थान जाना चाहिए। यहां आप जयुपर, उदयपुर और जोधपुर में कहीं भी घूम सकते हैं।

Image Source : social

अंत में आपको नॉर्थ ईस्ट यानी सिक्कम जरूर घूमना चाहिए और इसे अपनी ट्रेवल डायरी का हिस्सा बनाना चाहिए।

Image Source : social

Next : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में दिखा Shawl का जलवा, एक्टर्स ने सेट किया नया ट्रेंड