सर्दियों में हर कोई कपड़े न सूखने और इनसे बदबू आने को लेकर परेशान रहता है।
Image Source : social गीले कपड़ों से तो ये बदबू इतनी ज्यादा आती है कि पूरा घर सड़ी हुई मछली जैसा महकता है।
Image Source : social तो, इस समस्या से बचने के लिए आपको कुछ उपाय करने चाहिए। जैसे कि
Image Source : social सबसे पहले तो कपड़ों को धोते समय ही इसनें नींबू का रस मिला लें। इससे कपड़ों से बदबू नहीं आएगी।
Image Source : social दूसरा बेकिंग सोडा का कपड़े धोते समय इस्तेमाल कारगर तरीके से काम कर सकता है।
Image Source : social ध्यान देने वाली बात ये है कि कपड़ों में फंगस हो जाने की वजह से भी बदबू आती है। इसलिए सेब का सिरका मिलाकर कपड़ों को धोएं।
Image Source : social कपड़ों को धोने के बाद स्टैंड में लगाकर इसे हवा में रखें और कुछ नहीं तो एक कमरे में रखकर पंखा ऑन कर दें।
Image Source : social कुछ कपड़ों को आप हेयर ड्रायर की मदद से सूखा सकते हैं। कम से कम इसका पानी सूख जाएगा और ये महकेंगे नहीं।
Image Source : social तो, इन Cleaning Hacks की मदद से आप सर्दियों में बिना धूप के भी कपड़े सूखा सकते हैं।
Image Source : social Next : शांति और सुकून के साथ चाहिए एडवेंचर तो घूम आएं लक्षद्वीप, ये जगहें हैं बेस्ट