9 अगस्त 2023 को शुरू किया गया राष्ट्रव्यापी "मेरी माटी मेरा देश" अभियान देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए है।
Image Source : social अब ये अभियान अपने अंतिम चरण में दिल्ली में है।
Image Source : social 31 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी विजय चौक-कर्तव्य पथ पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Image Source : social कैंपेन के तहत अमृत वाटिका इंडिया गेट स्थित नैशनल वॉर मेमोरियल के पास बनाई जाएगी।
Image Source : social इस कार्यक्रम में देशभर से आई मिट्टी से अमृत वाटिका बनेगी।
Image Source : social इस दौरान हर राज्य के लोकप्रिय कला रूपों को प्रदर्शित किया जाएगा।
Image Source : social इसमें शहीदों के नाम लिखे शिलापट्ट भी लगाए जाएंगे।
Image Source : social यह कार्यक्रम सोमवार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और देर शाम तक चलेगा।
Image Source : social बता दें कि इसमें वसुधा वंदन थीम के तहत 2.63 लाख अमृत वाटिकाएं बनाई गई हैं।
Image Source : social Next : इस करवा चौथ पति को दें ये सुपरकूल गिफ्ट