अगर नए साल पर आपका मूड हाउस पार्टी करने का है तो हम आपके लिए लाएं हैं कुछ बेहतरीन और स्वाद से भरपूर झटपट बन जाने वाले स्नैक्स रेसिपीज़।
Image Source : social नए साल पर स्वादिष्ट स्टफ्ड मशरूम रेसिपी को जरूर अपने मेन्यू में शामिल कर सकते हैं। न्यू ईयर पार्टी में मेहमानों को सर्व करने के लिए ये एक परफेक्ट ऐपिटाइजर है।
Image Source : social अगर आपकी पार्टी में यंग और बच्चे भी शामिल हो रहे हैं तो ब्रेड पिज्जा आपकी पार्टी मेन्यू में जरूर शामिल होनी चाहिए। इसे बनाना काफी आसान है।
Image Source : social न्यू ईयर पार्टी में आप झटपट बनने वाले स्नैक्स ड्राई वेज मंचूरियन को भी मेन्यू में जरूर शामिल करें। यह खाने में भी स्वादिष्ट लगता है और कम समय में तैयार भी हो जाता है।
Image Source : socail सर्दियों के मौसम में कॉर्न पकौड़ा खाने का मज़ा ही कुछ और होता है। इसका बैटर आप पहले से ही तैयार कर के रखें। जब मेहमान आएं तब इसे फ़टाफ़ट तलकर उन्हें सर्व करें।
Image Source : social पनीर पोटैटो बॉल स्वाद में जितनो लजीज होते हैं इन्हें बनाना भी आसान होता है। इसे आप पार्टी शुरु होने से पहले बनाकर फ्रिजर में रख दें और पार्टी के समय फ्राई कर गर्मागर्म परोसें।
Image Source : social न्यू ईयर के हाउस पार्टी में आप स्वाद से भरपूर मसाला पापड़ को भी अपने मेन्यू में एड कर सकते हैं।
Image Source : social Next : तुलसी का ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो नहीं टिक पाएगा मोटापा