चेहरा धोने के लिए ज़्यादातर लोग साबुन और फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपकी स्किन के लिए क्या ज़्यादा फायदेमंद है चलिए जानते हैं?
Image Source : social स्किन का पीएच लेवल 5 से 6 के आसपास होता है। लेकिन नॉर्मल साबुन का पीएच लेवल 9 से 10 के बीच होता है।
Image Source : social 7 से ज्यादा पीएच लेवल स्किन के लिए नुकसानदायक है। साबुन में मौजूद ज़्यादा पीएच लेवल स्किन का मॉइश्चर छीनकर उसे रुखा बनाता है.
Image Source : social फेसवॉश में हल्के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए स्किन का मॉइश्चर बरकरार रहता है।
Image Source : social साबुन को खुला रखा जाता है जिसके कारण उस पर बैक्टीरिया और गंदगी जम जाती है जो आपकी स्किन के लिए और भी नुकसानदायक है।
Image Source : social साबुन के मुकाबले फेसवॉश के विकल्प ज्यादा हैं। वहीं, फेसवॉश के ऊपर ढककर लगा होता है इसलिए उस पर बैक्टीरिया का डर नहीं रहता है।
Image Source : social ऐसे में चेहरे के लिए साबुन के मुकाबले फेसवॉश स्किन के लिए ज़्यादा बेहतर है। क्योंकि, यह स्किन की नमी को बरकरार रखता है।
Image Source : social अगर आप साबुन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो चेहरे के लिए बनी साबुन का इस्तेमाल करें।
Image Source : social Next : आम से केमिकल और पेस्टिसाइड हटाने के तरीके