होली के त्यौहार से पहले लोगों के घर पर तरह तरह के पकवान बनने लगते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि होली में कौन कौन से पकवान बनाए जाते हैं?
Image Source : social गुजिया के बिना होली का त्यौहार अधूरा माना जाता है। आप खोया, मावा, सूजी, चॉकेलट कई तरह के गुजिया बना सकते हैं।
Image Source : social बिना ठंडाई के होली का त्यौहार कैसा? होली के दिन लोग ठंडाई बनाकर खूब पीते हैं।
Image Source : social उत्तर भारत में होली के दिन दही भल्ले बनाने का रिवाज़ है।
Image Source : social होली के दिन कई शहरों में इमरती और मालपुआ भी बनाई जाती है।
Image Source : social राजस्थान में होली के त्यौहार में कांजी वड़े बनाए जाते हैं।
Image Source : social पापड़ी चाट और पकोड़ा के बिना भी यह त्योहार अधूरा माना जाता है।
Image Source : social Next : AC सर्विस क्लीनिंग का बचेगा खर्चा, घर में ऐसे करें सफाई