देवों के देव महादेव का त्योहार शिवरात्रि बहुत जल्द आने वाला है अगर आप भी शिव जी के जलाभिषेक के लिए पंचामृत बनाना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसे बनाने की विधि बताते हैं।
Image Source : social पंचामृत बनाने के लिए इन सामग्री की आवश्यकता होगी - 5-6 बड़े चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच घी, 2 कप दूध, ड्राई फ्रूट्स, 2 बड़े चम्मच शक्कर, 1 बड़ा चम्मच शहद, 4-5 तुलसी की पत्तियां
Image Source : social सबसे पहले बर्तन को अच्छी तरह धो लें और इसे साफ कपड़े से पोंछ लें।
Image Source : social अब इस बर्तन में दूध, दही, घी, ड्राई फ्रूट्स, शहद और शक्कर डालें। इन सभी सामग्रियों को आपस में मिलाएं इसके बाद उन्हें अच्छी तरह से मथे।
Image Source : social अगर आप सही से मथ नहीं पा रहे हैं तो इन सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाने के लिए आप चाहे तो ग्राइंडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source : social अब इसमें तुलसी के पत्ते डाल दें और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स भी मिला दें।
Image Source : social भोलेनाथ के लिए पंचामृत तैयार है, इससे भगवान शिव का जलाभिषेक करें।
Image Source : social Next : अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में दीपिका से कियारा तक, ब्लैक आउटफिट में दिखे सितारे