उम्र बढ़ने के साथ बालों का सफेद होना नॉर्मल है। लेकिन आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल सफ़ेद होने लगे हैं जिससे लोग बेहद परेशान रहते हैं।
Image Source : social सफेद बालों को छुपाने के लिए लोग हेयर डाई लगाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है बाल समय से पहले क्यों सफेद होने लगते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं बाल असमय क्यों सफ़ेद होने लगते हैं?
Image Source : social मेलेनिन आपके बालों को काला करने का काम करता है। इसकी कमी की वजह से बाल असमय सफेद होने लगते हैं।
Image Source : social मेलेनिन हमारी बॉडी में बाल, स्किन और आंखों के पिगमेंटेशन को कंट्रोल करने में मदद करता है। मेलेनिन की कमी से नए बाल भी नहीं आते हैं।
Image Source : social बालों के लिए विटामिन A, C और B12 जरूरी हैं इसलिए अपनी डाइट में इन विटामिन के फल और सब्जियां शामिल करें।
Image Source : social विटामिन की तरह बालों के लिए मिनरल्स भी जरुरी हैं। अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो आप आयरन और कॉपर अपनी डाइट में करें शामिल
Image Source : social बायोटिन की कमी से भी बाल सफ़ेद हो जाते हैं इसलिए अपनी डाइट में बायोटिन युक्त फूड्स शामिल करें।
Image Source : social Next : ग्लास जैसी स्किन पाने के लिए अपना लें ये रुटीन