पहली डेट के लिए भीड़ वाली जगह की बजाय शांत और सुकून भरा जगह चुनें।
Image Source : social पहली डेट पर तय किये हुए समय से पहले पहुंचे। लड़कों की यह क़्वालिटी लड़कियों को बेहद अच्छी लगती है।
Image Source : social डेट पर जाते समय हमेशा अच्छी तरह से ड्रेसअप होकर जाएं। आयन किये हुए कपड़े पहने। बालों को अच्छी तरह से सेट करें और साफ जूते पहनें।
Image Source : social डेट पर लोग नर्वस महसूस करते हैं और जल्दबाजी में कुछ भी बोल देते हैं। ऐसे में धीरे-धीरे लेकिन आत्मविश्वास के साथ बात करें।
Image Source : social पहली डेट पर भूलकर भी अपने पैसे और रुतबे का झूठा दिखावा न करें।
Image Source : social अगर डेट पर आपकी क्रश कंफर्टेबल महसूस न कर पाए तो सबसे पहले उसे कंफर्टेबल फील कराएं।
Image Source : social डेट पर अगर सामने वाला आपको अपनी लाइफ से जुड़ी कोई बात बता रही हैं तो ध्यान से सुनें।
Image Source : social अगर आप डेट पर जा रहे हैं तो भूलकर भी अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बात न करें। न ही अपने एक्स से अपने सामने वाले की तुलना करें।
Image Source : social Next : गुस्सैल बच्चे पर काबू पाना है जरूरी, जानें असरदार पैरेंटिंग टिप्स