धूप में कपड़े सुखाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

धूप में कपड़े सुखाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Image Source : social

तेज धुप में कपड़ा सुखाने से पहले इन टिप्स को करें फॉलो। इससे आप बिना किसी नुकसान के अपने कपड़ों को आसानी से सूखा सकते हैं।

Image Source : social

गर्म मौसम में दिन की बजाय शाम के समय अपने कपड़ों को धोएं। ऐसा करने से कपड़े सुबह होने तक सूख जाते हैं और धूप की तेज गर्मी से भी बच जाते हैं।

Image Source : social

कपड़ों को हमेशा छांव वाली जगह पर ही फैलाएं। ऐसा करने से उसके रंग उड़ते नहीं है और न ही वो फेड होते हैं।

Image Source : social

पूरे दिन कपड़ों को रस्सी पर फैलाकर न रखें। सूखने के कुछ ही देर बाद कपड़ों को वहाँ से हटा लें।

Image Source : social

गर्म मौसम में कपड़ों को हमेशा उल्टा करके फैलाना चाहिए। नहीं तो कपड़ों की रंगत बिगड़ सकती है और इनका रंग उड़ सकता है।

Image Source : social

कॉटन के कपड़े काफी पतले होते हैं इसलिए इन्हें धुलने के बाद अच्छे से छिटक कर पानी निकाल दें। और 1 घंटे में ही रस्सी से उतार दें।

Image Source : social

Next : कहना नहीं मानता है बच्चा? पैरेंट्स फॉलो करें ये टिप्स