बाथरूम, वॉशरूम, पॉवडर रूम और टॉयलेट आपने अक्सर ये शब्द सुने या इस्तेमाल किए होंगे।चलिए हम आपको जानते हैं कौन-सा शब्द किस जगह के लिए इस्तेमाल होता है?
Image Source : social बाथरूम वह जगह है जहां आप नहा सकते हैं लेकिन, ऐसा इसका ये मतलब भी नहीं है कि यहां कमोड या टॉयलेट सीट नहीं हो सकती।
Image Source : social हालांकि जिनके पास घर में स्पेस कम होता है वो लोग बाथरूम में ही में कमोड बनवा लेते हैं।
Image Source : social वॉशरूम में सिंक और टॉयलेट सीट, कमोड और आईने भी होता है।लेकिन इस जगह पर नहाने और कपड़े बदलने की जगह नहीं होती है।
Image Source : social टॉयलेट का मतलब है कि वहां केवल टॉयलेट सीट होगी, हैंडवाश और चेंज करने की सुविधा बिलकुल नहीं होगी।
Image Source : social पाउडर रूम, उसे कहते हैं जिसमें आमतौर पर सिर्फ एक शौचालय और एक सिंक होता है।इसमें कोई शॉवर या बाथटब नहीं होता है।
Image Source : social Next : गर्लफ्रेंड चाहती है अपने बॉयफ्रेंड में ऐसी क्वालिटीज