निचोड़े हुए नींबू के छिलके को फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल

निचोड़े हुए नींबू के छिलके को फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल

Image Source : social

नींबू निचोड़ने के बाद अगर आप भी उसके छिलके फेंक देते हैं तो यह लेख आपके लिए है। इन छिलकों का आप कुछ ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source : social

किचेन प्लेटफॉर्म की गंदगी और तेल को साफ करने के लिए नींबू के छिलके का इस्तेमाल करें। छिलके को सतह पर रगड़ें, फिर कपड़े से पोंछकर साफ करें।

Image Source : social

कटिंग बोर्ड और स्टील के चाकू को साफ करने के लिए नींबू का छिलका रगड़ें, फिर गर्म पानी से धो लें। इससे बदबू दूर होगी

Image Source : social

माइक्रोवेव की गन्दगी को साफ करने के लिए एक कटोरी पानी में नींबू का छिलका रखें। इससे जो भाप निकलेगी, वह दाग-धब्बों को छुड़ा देगी जिससे सफाई करना आसान होगा।

Image Source : social

स्टेनलेस स्टील फ्रिज या सिंक की गंदगी को साफ़ करने के लिए नींबू का छिलका रगड़ें, फिर गर्म पानी से धो लें।

Image Source : social

नींबू के छिलके कमरे में ताजगी देते हैं। पानी के साथ एक बर्तन में कुछ छिलके डालें और उबाल लें। भाप से सुगंध निकलेगी और हवा को ताज़ा करने में मदद मिलेगी।

Image Source : social

नींबू के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी होता है तो आप इसका इस्तेमाल स्किन केयर के रूप में भी कर सकते हैं।

Image Source : social

Next : क्या है ABC जूस और इसे पीने के फायदे?