मई की तपती गर्मी से हैं परेशान, घूम आएं उत्तराखंड के ये हिल स्टेशन

मई की तपती गर्मी से हैं परेशान, घूम आएं उत्तराखंड के ये हिल स्टेशन

Image Source : social

अगर आप भी दिल्ली के भीषण गर्मी से परेशान हो गए हैं तो उत्तराखंड के ये खूबसूरत हिल स्टेशन आपका इंतज़ार कर रहे हैं। बैग पैक करें और घूम आएं।

Image Source : social

मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। दिल्ली से 295 किलोमीटर दूर यह हिल स्टेशन अपनी मनमोहक वादियों के लिए मशहूर है।

Image Source : social

अगर आप लेक का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो नैनीताल घूम आएं। इस गर्मी में भी वहां का मौसम एकदम ठंडा होता है।

Image Source : social

मसूरी से 60 किलोमीटर दूर धनोल्टी एक बेहद लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस है। गर्मी से पाना है छुटकारा तो यहां पहुंच जाएं। आप दो दिन में ये ट्रिप पूरी कर सकते हैं।

Image Source : social

उत्तराखंड में स्थित 3200 मीटर की ऊंचाई पर चमोली एक खूबसूरत जगह है। पर्वतों के बीच स्थित यह जगह काफी आकर्षक है।

Image Source : social

उत्तराखंड में स्थित मुक्तेश्वर भी एक बेहद शांत और हरियाली से भरपूर जगह है। इस समय यहाँ का टेम्प्रेचर सिर्फ 25 डिग्री के आसपास है। य

Image Source : social

Next : बच्चे हो गए हैं फोन एडिक्टेड तो ऐसे छुड़ाएं उनकी ये गंदी आदत