विटामिन ई से भरपूर अंडे में प्रोटीन, कैल्शियम, सेलेनियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और पोटेशियम भी होते है जो बालों को मजबूत बनाते हैं और टैक्सचर को बेहतर करते हैं।
Image Source : social हालांकि, बालों में अंडा लगाने के बाद बदबू की वजह से लोग परेशान हो जाते हैं। हेयर वॉश के बाद भी स्मेल नहीं जाती है। इस वजह से कई लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। चलिए, बताते हैं बालों से अंडे की बदबू कैसे दूर करें?
Image Source : social बालों से अंडे की बदबू न आए इसलिए अंडे के पैक में ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें और 1 केला मिला लें। इससे बालों से गन्दी स्मेल नहीं आएगी
Image Source : social अंडे में नींबू मिलाकर लगाने से बालों से बदबू नहीं है। साथ ही उसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल डैंड्रफ के साथ खुजली को दूर करता है। आप अंडा लगाने के कुछ देर बार भी नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source : social अंडे का इस्तेमाल करने के बाद बदबू को दूर करने के लिए हेयर में दही और 2 चम्मच नीम्बू जूस मिलाकर लगाएं। कुछ देर रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
Image Source : social अंडे को बालों में लगाने के बाद संतरा के छिलके का हेयर मास्क इस्तेमाल करें। इससे बदबू तो दूर होती है साथ ही हेयर को विटामिन सी भी मिलता है।
Image Source : social अंडे की बदबू को हटाने के लिए गीले बालों में ही सरसों का तेल लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें फिर शैंपू कर लें। इससे अंडे की बदबू दूर हो जाएगी।
Image Source : social Next : बालों पर प्याज का रस लगाने के फायदे