काम करते करते अगर आंखों में जलन और दर्द होने लगे तो उससे बचने के के लिए इन घरेलू उपाय को आप भी ज़रूर आज़माएं।
Image Source : social आंखों में अगर जलन या थकान हो तो आप आंखों में पानी के छींटे डालें। इससे आंखों में ठंडक पहुंचेगी और आप बेहतर महसूस करेंगे।
Image Source : social खीरे से भी आंखों की जलन और थकान को दूर कर सकते हैं। खीरे की स्लाइस काटकर उसे आंखों पर रखें।
Image Source : social आलू के रस को आंख पर लगाने से भी जलन और दर्द में राहत मिल सकती है।
Image Source : social आंखों के जलन से छुटकारा पाने के लिए दूध में रुई डुबोकर आंखों पर रखें। इससे आंखों को ताजगी मिलेगी ।
Image Source : social आंखों में जलन है तो ग्रीन टी-बैग्स को फ्रिज में ठंडा कर लें और उसके बाद उसे अपनी आंखों पर रखें।
Image Source : social Next : महाराष्ट्र डे पर जानें वहां के कौन-से स्ट्रीट फूड्स हैं फेमस?