हर किसी की चाहत होती है कि लोग उन्हें पसंद करें, उनकी इज़्ज़त करें और उनका कहा माने। यानी एक तरह से इमोशनली स्मार्ट बनने की ख्वाहिश।
Image Source : social अगर आप भी चाहते हैं कि घर से लेकर बाहर तक लोग आपको पसंद करें तो आपके अंदर ये खूबियां ज़रूर होनी चाहिए।
Image Source : social अगर आपका व्यवहार दूसरों के प्रति सपोर्टिव है, हमेशा लोगों का मनोबल बढ़ाते हैं तो यकीनन आप अपने आसपास के लोगों में सबसे प्रिय होंगे।
Image Source : social अगर आप चाहते हैं कि हर को आपको अपने दिल की बात बताए तो एक अच्छे श्रोता बनें। जब आप दूसरों की बात और उनकी परेशानियों को सुनेंगे तो यकीनन आपको काफी लोग पसंद करेंगे।
Image Source : social अपना सोशल सर्कल बढ़ाएं। जब आप अपना सोशल सर्कल बढ़ाएंगे तो इस वजह से आपकी जान पहचान अच्छे और बड़े लोगों से होगी। इस कारण आप ज़्यादातर लोगों के प्रिय होंगे।
Image Source : social ज़रूरत पड़ने पर तुरंत करें मदद। अगर किसी को ज़रूरत हो यो तुरंत मदद का हाथ बढ़ाएं। ऐसा करने से आप लोगों के फेवरेट लिस्ट में टॉप पर होंगे।
Image Source : social उन लोगों को धन्यवाद कहना न भूलें जिन्होंने आपकी मदद की है। ऐसे लोगों की हमेशा इज़्ज़त करें जो आपके बुरे समय में काम आये हैं। आपका ये स्वभाव लोगों एक दिल जीतें के लिए काफी है।
Image Source : social Next : रात में सोने से पहले करें ये काम, अगली सुबह मिलेगी निखरी हुई त्वचा