हेयर वॉश के बाद की अगर ये गलती तो बालों को झाडू बनते नहीं लगेगी देर

हेयर वॉश के बाद की अगर ये गलती तो बालों को झाडू बनते नहीं लगेगी देर

Image Source : social

महिलाएं अपने बालों की बहुत केयर करती हैं। लेकिन नहाने के बाद एक गलती उनके मजबूत हेयर को कमजोर बनाती है। चलिए जानते वो गलती कौन सी है?

Image Source : social

हेयर वॉश के बाद अक्सर महिलाएं अपने बालों को तौलियों में लपेट लेती हैं।लेकिन क्या आप जानते हैं ये तौलियां उनके बालों को झाडू बना सकते है।चलिए जानते हैं कैसे?

Image Source : social

हेयर फॉल से जूझ रहे लोगों को गीलें बालों पर तौलियां नहीं लपेटनी चाहिए। कमजोर बालों पर तौलियां लपटने से बाल टूटकर गिरने लगते हैं।

Image Source : social

गीले बालों पर तौलिया लपेटने से सिर काफी देर तक गीला रहता है जिससे डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन की समस्या पैदा हो सकती है।

Image Source : social

नहाने के बाद सिर पर बार-बार तौलियों को रगड़ने से बाल ड्राई होते हैं और उनकी नेचुरल शाइनिंग खत्म हो जाती है

Image Source : social

बालों पर तौलियां बांधने से बालों का ऑयल खत्म होने लगता है और आपके बाल रफ और बेजान होने लगते हैं।

Image Source : social

नहाने के बाद भीगे बालों पर तौलिया लपेटने से बालों में खिंचाव होता है। ऐसा करने से बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं।

Image Source : social

Next : दही में नमक या चीनी क्या मिलाकर खाना चाहिए?