ऐसे होगी पैरेंटिंग तो बच्चा शेयर करेगा दिल की हर बात

ऐसे होगी पैरेंटिंग तो बच्चा शेयर करेगा दिल की हर बात

Image Source : social

अगर आपका बच्चा भी आपसे कोई बात जल्दी शेयर नहीं करता है तो इन टिप्स से आप अपने बच्चे के दिल के करीबी आ सकते हैं।

Image Source : social

अगर आपका बच्चा आपसे कोई बात शेयर नहीं करता है तो उसकी तरफ दोस्ताना हाथ बढ़ाएं। उसे ये एहसास दिलाएं कि आप उसके पैरेंट कम दोस्त ज़्यादा हैं।

Image Source : social

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आपसे हर बात शेयर करें तो आप उसके लिए समय निकालना शुरू करें।

Image Source : social

बच्चो का विश्वास जितना बेहद ज़रूरी है। अगर, आप उनका विश्वास नहीं जीत पाए तो उनके मन में क्या चल रहा है आप कभी भी जान नहीं पाएंगे।

Image Source : social

बच्चे अगर कोई बात करने में हिचकिचाते हैं तो उन्हें बताएं कि वो आपके लिए क्यों ख़ास हैं, उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करें।

Image Source : social

अगर बच्चों आपको जल्दी कुछ नहीं बताता तो तुरंत सजा देने पर न उतर जाएं। उन्हें डांटने या मारने की बजाय समस्या का समाधान ढूंढे।

Image Source : social

अगर बच्चा आपको कुछ बता रहा है तो उसकी बातों को ध्यान से सुनें न कि अपना ध्यान मोबाइल या टीवी पर रखें।

Image Source : social

Next : इस एक फल को खाकर छूमंतर हो सकती है पेट की चर्बी