इन दिनों बच्चों का फोन एडिक्शन एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, लेकिन इन कुछ उपायों से आप बच्चों को फोन एडिक्शन से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं:
Image Source : social बच्चों के स्क्रीन टाइम के लिए आप एक निश्चित समय सीमा तय करें और इसे सख्ती से पालन करवाएं।
Image Source : social बच्चे अपने माता-पिता की नकल करते हैं, इसलिए उनके सामने फोन का इस्तेमाल कम से कम करें।
Image Source : social बच्चों को आर्ट, म्युज़िक और स्पोर्ट्स में भाग लेने के लिए उत्साहित करें। उनके साथ इन एक्टिविटी में आप भी पार्टिसिपेट करें।
Image Source : social बच्चों को फोन के दुष्प्रभावों के बारे में बताएं। उन्हें समझाएं कि इससे उनकी पढ़ाई और सेहत पर क्या असर पड़ सकता है।
Image Source : social बच्चों के लिए सोने से पहले फोन का इस्तेमाल न करने के नियम बनाएं। इससे उनकी नींद बेहतर होगी और स्वास्थ्य भी सुधरेगा।
Image Source : social परिवार के साथ बाहर घूमने जाएं इससे बच्चों को फोन की बजाय परिवार के साथ समय बिताने में मजा आएगा।
Image Source : social Next : रोज ककड़ी खाने के फायदे