घर की टाइल्स में चिपक गए हैं सीमेंट के ज़िद्दी दाग तो हटाने के लिए आज़माएं ये उपाय

घर की टाइल्स में चिपक गए हैं सीमेंट के ज़िद्दी दाग तो हटाने के लिए आज़माएं ये उपाय

Image Source : social

टाइल्स की वजह से घर हमेशा चमकता और साफ़ नज़र आता है। लेकिन, अगर उनकी ढंग से साफ़ सफाई नहीं की तो वे गंदे और डल नजर आने लगते हैं।

Image Source : social

कई बार टाइल्स के पास लगा सीमेंट हटने लगता है जिससे उसका लुक खराब हो जाता है। ऐसे में उसकी मरम्मत के लिए सीमेंट का इस्तेमाल किया जाता है।

Image Source : social

इस दौरान ध्यान नहीं देने पर टाइल्स पर अक्सर सीमेंट लग जाते हैं। सूखने पर वो टाइल्स से निकल नहीं पाते हैं जो दिखने में बेहद भद्दे लगते हैं।

Image Source : social

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप टाइल्स पर से सीमेंट के दाग को साफ कर सकते हैं।

Image Source : social

अगर सीमेंट के दाग हल्के हैं, तो वह साबुन, गर्म पानी और, ब्रश और लिक्विड की मदद से आसानी से साफ हो जाएंगे।

Image Source : social

अगर दाग सख्त है तो आप बेकिंग सोडा के साथ नींबू मिलाकर टाइल्स पर लगाएं। इससे दाग निकल जाएंगे।

Image Source : social

अगर बेकिंग सोडा से भी दाग नहीं निकल रहा तो आप हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड और अमोनिया का इस्तेमाल करें। यह आसानी से दाग को निकाल देते हैं।

Image Source : social

सीमेंट के दाग को साफ करने से पहले अपने हाथों में दास्तानें पहन लें। किसी हार्ड केमिकल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आंखों को बचाकर रखें।

Image Source : social

Next : फलों पर लगे स्टीकर और कोड का क्या होता है मतलब?