लेमन ग्रास एक ऐसी चीज है जिसकी मिंट वाली खट्टी सी खुशबू भी आपके मन को फ्रेश कर देगी।
Image Source : social लेमन ग्रास की पत्तियों को आप अपनी चाय और तमाम प्रकार के ड्रिंक में शामिल कर सकते हैं।
Image Source : social इसके अलावा अगर आपको मतली आ रही हो तो आप इसे सूंघ सकते हैं।
Image Source : social कुछ नहीं तो सिर दर्द में आप इसका तेल बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source : social लेमन ग्रास की खास बात ये है कि ये एंटीबैक्टीरियल है इसलिए स्किन पर दाने हो जाएं तब भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source : social अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो आपको तेल में लेमन ग्रास को पकाकर इस तेल को अपने स्कैल्प पर लगाना चाहिए।
Image Source : social लेमन ग्रास को पीसकर और इमली के साथ मिलाकर आप इसकी चटनी बना सकते हैं।
Image Source : social कुछ नहीं तो आप पानी में इन पत्तियों को उबालकर इससे नहा लें तो, ये पसीने की बदबू को दूर करता है।
Image Source : social तो, इन तमाम प्रकार से आप लेमन ग्रास की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source : social Next : बालों को नेचुरली काला करने में ये चीज़ें हैं फायदेमंद