सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में आप अपने बालों में नींबू का रस लगा सकते हैं।
Image Source : social डैंड्रफ होने पर आप सरसों के तेल में नींबू मिलाकर बालों में लगा सकते हैं।
Image Source : social डैंड्रफ की समस्या आपको ज्यादा परेशान करे तो नींबू के रस को प्याज के साथ मिलाकर बालों में लगा लें।
Image Source : social आप दही के साथ नींबू का रस मिलाकर बालों में लगा सकते हैं।
Image Source : social आप सेब के सिरके के साथ नींबू के रस को मिलाकर डैंड्रफ की समस्या में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source : social डैंड्रफ अगर इंफेक्शन का रूप लेने लगे तो नींबू के रस में गुड़हल का पेस्ट मिलाकर बालों में लगा लें।
Image Source : social अगर रेगुलर ये समस्या आपको परेशान कर रही है तो लौंग को उबालकर इसका पानी बनाएं और फिर इसमें नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाएं।
Image Source : social डैंड्रफ का एक बड़ा कारण फंगल इंफेक्शन भी है जिसके लिए आप नींबू के रस को संतरे के छिलके के साथ पीसकर क्लींनजर के रूप में लगा सकते हैं।
Image Source : social अंत में आप नींबू के रस को मेथी के दानों के साथ पीसकर बालों में लगा सकते हैं। इसका एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प को साफ करता है।
Image Source : social Next : मूंग दाल से टैनिंग और दाग-धब्बों की हो जाएगी छुट्टी, स्किन को मिलेगा चांद-सा निखार