मॉनसून के मौसम में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन आम हैं। दरअसल, इस मौसम में ह्यूमिडिटी पसीने का कारण बनती है। पसीने की वजह से स्किन में कई परेशानियां हो सकती हैं।
Image Source : social ह्यूमिडिटी की वजह से स्किन ऑइली होती है।ऐसे में अगर आप स्किन की केयर नहीं करेंगे तो बॉडी में कहीं भी दाद, खाज और खुजली की समस्या हो सकती है।जैसे - पैर की उंगलियों के बीच, स्तनों के नीचे और कमर के आसपास।
Image Source : social तैलीय त्वचा के कारण स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं जिससे मुंहासे आने लगते हैं।आपके स्किन और बॉडी पर किसी भी तरह की कोई समस्या न आए इसलिए इस मौसम में अपने स्किन की एक्स्ट्रा केयर करें।
Image Source : social चेहरे की देखभाल के लिए क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजर ये कुछ ऐसे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस हैं जो हर सीज़न में करने चाहिए।
Image Source : social बरसात के मौसम में अपने स्किन पर लाइट क्लींजर का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे का नेचुरल ऑइल बना रहेगा।
Image Source : social अपने चेहरे के साथ बॉडी को एक्सफोलिएट करना न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, तो हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएशन करें।
Image Source : social बारिश के मौसम में स्किन में धूल-मिट्टी जमने का खतरा ज़्यादा होता है इसलिए चेहरे पर नॉन ग्रीसी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
Image Source : social इस मौसम में स्किन बहुत ज़्यादा ऑइली होती है इसलिए आप जेल या वॉटर बेस्ड नॉनस्टिकी सनस्क्रीन लगाएं।
Image Source : social मेकअप करने के बाद हमेशा अपने स्किन से मेकअप रिमूव करें और फिर साफ़ पानी से धोएं। उसके बाद ही सोने जाएं।
Image Source : social Next : स्किन की इन समस्याओं में ग्लिसरीन है फायदेमंद