घुटने और कोहनी का कालापन कैसे करें दूर, जानें घरेलू नुस्खें

घुटने और कोहनी का कालापन कैसे करें दूर, जानें घरेलू नुस्खें

Image Source : social

अगर आप भी घुटने और कोहनी के कालेपन से परेशान हैं तो इस समस्या को दूर करने के लिए इन घरेलू नुस्खों को आज़माएं।

Image Source : social

ऑलिव ऑयल में चीनी मिलाकर स्क्रब बना लें और इस स्क्रबर को अपनी कोहनी और घुटनों पर लगाएं। कुछ ही हफ़्तों में बेहतर रिजल्ट दिखेगा।

Image Source : social

एक चम्मच बेकिंग सोड़ा में थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने कोहनी और घुटनों पर लगाएं और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें।

Image Source : social

काली और पपड़ीदार कोहनी से छुटकारा दिलाने में एलोवेरा भी फायदेमंद है। एलोवेरा में हल्दी मिलकर उसे प्रभविता जगह पर लगाएं।

Image Source : social

बेसन भी डार्कनेस को दूर करने में प्रभावकारी है। 1 चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी और नींबू की बूंदे डालकर कोहनी और घुटनों पर लगाएं। सप्ताह में कम से कम 3 बार करें।

Image Source : social

संतरा के छिलके से बने पाउडर में कच्चा दूध मिलाएं और इस स्क्रब को अपनी कोहनी और घुटनों और लगाएं।

Image Source : social

Next : जानें कितने दिन में पूरी होगी चार धाम यात्रा और कितना आएगा खर्च?