महाराष्ट्र में स्थित शिरडी साईं बाबा का मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है।
Image Source : social साईं मंदिर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट दोनों मंदिर से 10-12 किलोमीटर दूर है।
Image Source : social इसलिए अगर आप दिल्ली से जा रहे हैं तो कोपरगांव रेलवे स्टेशन उतरें। फ्लाइट से आपक शिरडी हवाई अड्डा जा सकते हैं।
Image Source : social फिर यहां से दूसरी गाड़ियों के जरिए मंदिर तक पहुंचत सकते हैं।
Image Source : social यहां साईं बाबा संस्थान में ठहर सकते हैं पर इसकी ऑनलाइन बुकिंग पहले से कर लें। बाकी दूसरे होटलों में भी ठहर सकते हैं।
Image Source : social गुरुवार और वीकेंड पर ज्यादा भीड़ होती है। इसलिए बाकी दिनों में यहां जाएं।
Image Source : social यहां पास के साईं समाधि मंदिर जा सकते हैं।
Image Source : social गुरूस्थान और लेडी बाग भी जा सकते हैं।
Image Source : social अंत में शिरडी से 4 घंटे की दूरी पर आप भीमाशंकर भी जा सकते हैं।
Image Source : social Next : दिवाली पर घर की सजावट कैसे करें? जानें 10 Creative Ideas