बंदनवार, झूला, रंगोली और मेहंदी, जानें कैसे की जाती है तीज की तैयारी

बंदनवार, झूला, रंगोली और मेहंदी, जानें कैसे की जाती है तीज की तैयारी

Image Source : social

घर को पेड़-पौधों के साथ नेचुरल तरीके से सजा लें।

Image Source : social

घर के सभी लोगों के लिए ग्रीन थीम रखें।

Image Source : social

घर के लोगों को इसी रंग के कपड़े पहनने को कहें।

Image Source : social

एक कोने में अपना झूला लगा लें और इसे पूरी तरह से सजा दें।

Image Source : social

इनके आस-पास आप शाम को कैंडल और दीया की सजावट कर सकते हैं।

Image Source : social

हरियाली तीज की तैयारी के लिए सबसे पहले फूल और पत्तों से बंदनवार बना लें।

Image Source : social

घर के आगे और पूजा स्थल पर सुंदर सी रंगोली बना लें।

Image Source : social

अपने हाथों पर सुंदर सी मेहंदी बना लें।

Image Source : social

अपने हॉल में और डाइनिंग टेबल को पकवानों से सजा लें। जैसे घेवर और मिठाई।

Image Source : social

Next : बालों में लौंग और कपूर का तेल लगाने के फायदे